देश दुनिया

दो करोड़ से अधिक मिलेंगे रोजगार

मोदी की अखिल भारतीय हॉटस्पॉट योजना

नई दिल्ली/दि.१७– ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के अध्यक्ष टीवी रामचंद्रन ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक वाई-फाई मॉडल WANI में २ करोड़ से अधिक नौकरियां के अवसर पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी के लिए लागत प्रभावी साधन भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई वर्षों से अवधारणा के कई सबूत पेश किए गए हैं।
रामचंद्रन ने आगे कहा कि आने वाले भविष्य में ३०-४० प्रतिशत संभावित वृद्धि का संकेत देते हुए कुछ खंडों में रिपोर्ट के साथ मोबाइल डेटा टैरिफ लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन, वाई-फाई हॉटस्पॉट आम आदमी के लिए अधिक लागत प्रभावी विकल्प पेश करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपर्क के लिए एक किफायती साधन के रूप में उभर सकता है।
पीएम-वाणी का पूरा नाम है प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस। इसके तहत पूरे देश में वाई-फाई नेटवर्क खड़ा किया जाएगा। देश में एक करोड़ डाटा सेंटर खोले जाएंगे। इनसे देश के सभी नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।
तीन चरण में योजना
-पहले चरण में बिजनेसमैन एयरटेल, जियो या किसी अन्य नेटवर्क के जरिए इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं, उनके आस-पास की वाई-फाई सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध होती है।
-दूसरे चरण में पब्लिक डेटा ऑफिस जोकि हर किसी को इंटरनेट मुहैया कराने में मदद करेगा।
-आखिरी चरण में आम नागरिक एक ऐप के जरिए इस इंटरनेट वाई-फाई सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
ऐसे काम करेगा
-किसी भी मौजूदा दुकान को डाटा ऑफिस में बदला जाएगा
-सरकार की ओर से डाटा ऑफिस, डाटा एग्रिगेटर, ऐप सिस्टम के लिए ७ दिनों में सेंटर खोलने की इजाजत दी जाएगी
-पब्लिक डाटा एग्रीगेटर का काम ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग देखना होगा
-इस पब्लिक डाटा ऑफिस के लिए न कोई लाइसेंस, न रजिस्ट्रेशन और न ही कोई फीस लगेगी
-यह थ्री टियर सिस्टम है जिससे देश के सभी नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा.

Back to top button