देश दुनिया

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज भारत में हुए ठीक

बीते २४ घंटे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया

नई दिल्ली/दि.२२ – देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मरीजों के ठीक होने की दर ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि पिछले 4 दिनों में संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हम रिकवरी के मामले में दुनिया में नंबर वन हैं. अब तक 44.9 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. 5 में से 1 केस ही एक्टिव है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के कुल कोरोना केस के 17.7 फीसदी मामले भारत में सामने आए जबकि अमेरिका में 22 फीसदी केस हैं तो ब्राजील में 14.5 फीसदी मामले हैं. रिकवरी की बात करें तो भारत में ठीक होने की दर दुनिया में सबसे ज्यादा 19.5 फीसदी है जबकि अमेरिका में 18.6 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम टेस्ट कम करवा रहे हैं जो सही नहीं है. 19 सितंबर को 8.81 लाख टेस्ट कराए जबकि 93,337 मामले सामने आए थे. इसी तरह 20 सितंबर को 12.06 लाख टेस्ट कराए जबकि 92,605 मामले सामने आए. 21 सितंबर को 9 लाख से ज्यादा टेस्ट कराए गए और इस दौरान 86,961 केस दर्ज किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को 93,337 मामले सामने आए तो ठीक होने की दर 95,880 रही. इसी तरह 20 सितंबर को 92,605 मामले सामने आए जबकि 94,612 लोग ठीक हुए. 21 सितंबर को 86,961 केस दर्ज किए गए और 93,356 मरीज ठीक हुए. 22 सितंबर को 75,083 केस सामने आए तो ठीक होने की दर 1,01,468 तक पहुंच गई.

Related Articles

Back to top button