देश दुनियामुख्य समाचार

मां, बेटे और नाती की हत्या

तीहरे हत्याकांड से दहला उज्जेैन

* उधारी के रुपए न लौटाने पर हुआ था विवाद
* दो हत्यारोपी गिरफ्तार
भोपाल/ दि.15- मध्यप्रदेश के उज्जैन में तीहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. उधारी की रकम अदा न करन पाने के कारण हुए विवाद में मां, बेटे और नाती की हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में लिया है. घटना में उपयोग किया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया.
उज्जैन के एसपी ने दी जानकारी के अनुसार आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. कर्ज के साढे चार लाख रुपए नहीं देना था. आरोपियों ने हत्या की, ऐसा आरोप है. उज्जैन के गुरावदा पुलिस थाना क्षेत्र के इंगोरिया गांव में चंबल नदी के किनारे दो अज्ञात व्यक्तियों की लाश दिखाई दी थी. दोनों के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करने के जख्म थे. उनकी शिनाख्त करने पर दोनों पिता-पुत्र होने की बात सामने आयी. दूसरी ओर मृत पिता-पुत्र के परिवार की 80 वर्षीय दादी भी मृत अवस्था में पायी गई. घर के बेड के बॉक्स में महिला की लाश रखी थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक सतेंद्रकुमार शुक्ला ने तहकीकात के लिए एसआईटी स्थापित की. टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किया. मृतक छोटे व्यापारी और फेरी वालों को ब्याज पर रुपए देने का काम करता था. पुलिस ने मृतक को पहचानने वाले सभी व्यापारियों से पूछताछ की. उसमें आरोपियों ने मृतक राजेश से रुपए उधार लेने की बात सामने आयी. इसके बदले में कोरे चेक दिये गए थे. कर्ज की रकम अदा करने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. इसी वजह से यह हत्याकांड हुआ. पुलिस आरोपियों से कडी पूछताछ कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button