अन्य शहरदेश दुनिया

इंदौर में सुपर कॉरिडोर के पास तेंदुए का मूवमेंट

मॉर्निंक वॉक में लोगों ने देखा तो घबराए

* इन्फोसिस-टीसीएस में सर्तकता, वन विभाग के मिले पैरों के निशान

इंदौर/दि. 16– सुपर कॉरिडोर, इन्फोसिस के पास में मंगलवार को तेंदुए के देखे जाने के बाद हलचल मची हुई है. मामले में वन विभाग ने सर्चिंग की तो जंगल में कुछ स्थानों पर तेंदुए के पैरों के निशान पाए गए. विभाग की अलग-अलग टीमें सर्चिंग में जुटी है जबकि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे मुख्य मार्ग से ही गुजरे.

Back to top button