देश दुनिया

MP में बढ़ाया गया लॉकडाउन

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

इंदौर/दि. 10 –  देशभर में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. आज 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 794 मौतें हुई हैं. स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि फिलहाल राज्य के सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लागू है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के सभी जिला प्रशासन के डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की.
इस बैठक के बाद फैसला लिया गया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी ज़िलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर  और उज्जैन ज़िले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है अप्रैल अंत तक एक्टिव केस 1 लाख होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बना रहे है. ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी हो रही है, केंद्र से हमने चर्चा भी की.

फिलहाल, ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता है और हमने नजर बना रखी है. हमने एक कमेटी भी बनाई है. अभी तक हमें 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही थी लेकिन अब 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है. अभी तक गुजरात, यूपी और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन आ रही थी अब भिलाई स्टील प्लांट से भी ऑक्सीजन आ रही है. उन्होंने कहा कि रेमडिसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. हमने 1 लाख इंजेक्शन मंगाए हैं. 350 वेंटिलेटर भी केंद्र सरकार से जल्द मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button