सांसद नवनीत मामले की सुनवाई फिर टली
-
न्या. सरन की अनुपस्थिति के चलते नहीं हो पायी सुनवाई
नई दिल्ली/दि.29 – अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा द्वारा मुंबई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनेवाली थी. किंतु न्यायमूर्ति विनीत सरन की अनुपस्थिति के चलते यह सुनवाई नहीं हो पायी और इसे कुछ समय के लिए आगे टाल दिया गया.
बता दें कि, अमरावती जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने वर्ष 2014 के चुनाव में अपनी प्रतिस्पर्धि रही नवनीत राणा के जाति वैधता प्रमाणपत्र को मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी तथा हाईकोर्ट ने तत्कालीन सांसद आनंदराव अडसूल के दावे को सही पाते हुए सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी करार दिया था तथा उन्हें जुर्माने की सजा सुनाने के साथ ही अपना जाति प्रमाणपत्र सरेंडर करने हेतु कहा था. जिसे सांसद नवनीत राणा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. जहां पर इस मामले की सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई हेतु 29 सितंबर की तारीख तय की गई थी. जहां पर न्या विनीत सरन व न्या. अनिरूध्द बोस की द्वि सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई होनी थी. किंतु बुधवार 29 सितंबर को किसी कारणवश न्या. वितीन सरन अनुपस्थित थे. जिसके चलते इस मामले को लेकर होनेवाली सुनवाई को आज टाल दिया गया.