संसदीय अधिकार समिती के समक्ष पेश हुई सांसद नवनीत राणा
अपने साथ हुए अन्याय को लेकर दर्ज करायी शिकायत
नई दिल्ली/दि.24- हनुमान चालीसा मामले में कारावास सहन करने के बाद गत रोज अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा ने संसदीय अधिकार समिती के समक्ष पेश होते हुए अपना लिखीत जवाब दर्ज कराया. साथ ही इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, लॉकअप व जेल में रहने के दौरान उनके साथ जो अत्याचार हुए और जिन-जिन लोगों ने उन्हें प्रताडित किया, उसके संदर्भ में वे पूरी जानकारी समिती के सामने रखनेवाली है. साथ ही मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे सहित जिन-जिन विभागोें के अधिकारियों ने उन्हें तकलीफ दी, उन सभी के बयान दर्ज करने का निवेदन भी वे समिती से करनेवाली है. सूत्रों के मुताबिक संसदीय अधिकार समिती ने सांसद नवनीत राणा की सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और आरोपों के संदर्भ में उनका बयान भी दर्ज किया. सांसद नवनीत राणा ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताने के साथ ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद अपने साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया था. साथ ही न्यायिक हिरासत से रिहा होने के बाद उन्होंने लोकसभा के सभापति ओम बिरला से मुलाकात करते हुए पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी थी. साथ ही लोकसभा सचिवालय ने भी इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार से इसे लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.