देश दुनिया

राज्यसभा में मंत्री के भाषण की प्रति को सांसद ने फाड़ा

हंगामेदार रहा संसद का तीसरा दिन

नई दिल्ली/दि. 22  – संसद में गुरुवार को भी कृषि कानूनों और पेगासस स्पाइवेयर के जरिए कथित जासूसी समेत अन्य मुद्दों पर भारी हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई और फिर शाम 4 बजे दिन भर के लिए स्थगति कर दी गई. सदन के भीतर नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए विपक्षी सांसद स्पीकर के पोडियम तक पहुंच गए. सांसदों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की.
तीन बार स्थगन होने के बाद शाम 4 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. स्पीकर पद पर आसीन बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब ने सांसदों से अपील की कि वे अपनी सीट पर बैठें. उन्होंने सदन में कहा, “आप सभी इस सदन के जिम्मेदार सदस्य हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि अपनी सीट पर बैठें और सदन को चलने दें. आप जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, सरकार उस पर व्यवस्थित ढंग से चर्चा के लिए तैयार है.”
हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही 20 मिनट ही चल सकी. दोपहर बाद हंगामे के बीच सदन में दो विधेयक- अंतरदेशीय जलयान विधेयक, 2021 और आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021 पेश किए गए. विपक्षी दल कृषि कानून, पेगासस स्पाइवेयर के जरिए कथित जासूसी की जांच करवाने, तेल की कीमतों जैसे मुद्दों पर लगातार विरोध कर रहे हैं.
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन में विपक्षी दलों के हंगामा करने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सदन चर्चा और सवाल-जवाब के लिए है और अगर विपक्षी दल हंगामा करना और पोस्टर दिखाना चाहते हैं, तो वे सदन के बाहर जाकर कर सकते हैं. 19 जुलाई से शुरू हुए संसद सत्र के पहले दिन से सदन काफी हंगामेदार रहा है और एक दिन भी सही तरीके से नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button