मुकेश अंबानी ने फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली को पछाड चौथा स्थान किया काबिज
विश्व के टॉप-१० अमीरों में हुए शुमार
- इस साल बडी १.७ लाख करोड की धनसंपदा
हिं.स./दि.८
नई दिल्ली – पूरे विश्व और देश में अमीरों की फेहरिस्त काफी लंबी है. लेकिन इसमें भी देश के सबसे अमीर, एशिया के सबसे अमीर और विश्व के टॉप-१० अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी की संपत्ति में काफी इजाफा हो रहा है. हालिया जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने है. उनसे आगे केवल अब फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और ऐमजॉन के जेफ बेजोस हैं. मुकेश अंबानी ने फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट परिवार को पछाड कर चौथा स्थान हासिल किया है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार पहले पायदान पर ऐमजॉन के बॉस जेफ बेजोस है. जिनकी कुल संपत्ति १८७ अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में ७२.१ अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हैं. जिनकी कुल संपत्ति १२१ अरब डॉलर है, वहीं इस साल उनकी संपत्ति में ७.५ अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. तीसरे नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी कुल संपत्ति १०२ अरब डॉलर है. इस वर्ष उनकी संपत्ति में २३ अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यहां बता दें कि मार्क जुकरबर्ग पहली बार १०० बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए हैं और वर्तमान में इस क्लब में केवल तीन अमीर हैं जो टॉप-३ के हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के चौथे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आते हैं. उनकी कुल संपत्ति ८०.६ अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में २२ अरब डॉलर डॉलर का इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने जियो प्लैटफॉर्म्स में विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की और १.५ लाख करोड से ज्यादा का फंड इकट्ठा किया. इस शुक्रवार को रिलायंस का शेयर २१४६ रुपये पर बंद हुआ. वहीं बीते २७ जुलाई को इसने २१९८ रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था. इस सूची में पांचवें पायदान पर अब बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली है. जिनकी कुल संपत्ति ८०.२ अरब डॉलर है. टॉप-५ में यह पहले कारोबारी है, जिनकी संपत्ति को इस साल नुकसान हुआ है.