देश दुनिया

चौथे नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी दो पायदान फिसले

नेटवर्थ में १.१ अरब डॉलर की आयी कमी

नई दिल्ली/दि.१७- दुनिया के टॉप 10 अमीरों की फेहरिस्त में शामिल होनेवाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका लगा है. अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वे अब छठवें नंबर पर आ गए है. यहां बता दें कि मुकेश अंबानी इससे पहले चौथे स्थान पर थे. वहीं एक बार फिर वॉरेन बफेट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग उनसे आगे निकल गए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे पर बिलगेट्स और तीसरे स्थान बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है. पता चला है कि मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में आज 1.1 अरब डॉलर की कमी आई है. जिसकी वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट है. आज बीएसई पर आरआईएल का शेयर 1.23 फीसदी के नुकसान के साथ 2088.00 के स्तर पर था. वहीं आज सबसे ज्यादा नुकसान हुई का यान को हुआ है। उनकी संपत्ति में 3.4 अरब डॉलर की की कमी हुई है. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है.

Related Articles

Back to top button