देश दुनिया

मुलायम सिंह यादव हुए कोरोना संक्रमित

डॉक्टरों की निगरानी में हैं यूपी के पूर्व सीएम

नई दिल्ली/दि.१४– समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया कि मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं. 80 साल के हो चुके मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत भी रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. इसी साल मई में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, पिछले साल दिसंबर महीने में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे भी पहले नवंबर-2019 में मुलायम सिंह यादव को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जून-2019 में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उनको गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनको यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी.

Related Articles

Back to top button