6 वर्षीय मासूम बच्ची के हत्याकांड में हुआ पर्दाफाश
पडोस में रहनेवाला युवक ही निकला हत्यारा
* गलत नीयत से बच्ची को लेकर गया था घर के भीतर
* बच्ची के चीखपुकार मचाने पर रस्सी से घोंटा था गला
* बुरहानपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी को लिया हिरासत में
बुरहानपुर/दि.22– स्थानीय प्रतापपुरा में चामुंडा माता मंदिर के पास रहनेवाली 6 वर्षीय मासूम बच्ची का विगत 18 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था. जिसकी शिकायत मिलने पर बुरहानपुर पुलिस द्वारा शुरु की गई जांच के दौरान 20 मई को एक खंडहरनुमा मकान से उक्त बच्ची का सडागला शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्ती के बाद पुलिस ने उक्त बच्ची के पडोस में रहनेवाले गौरव उर्फ खुशाल रुपचंद कलनारायण को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जिसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201, 376 (अ) (ब) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 5 (एम) व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 18 मई की दोपहर 1.30 बजे के आसपास गौरव उर्फ खुशाल कलनारायण अपने घर पर अकेला था. इसी दौरान पडोस में रहनेवाली 6 वर्षीय बच्ची खेलते हुए उसके घर के पास से गुजर रही थी. जिसे देखते ही गौरव ने उसे पैसे व चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया और फिर उसे अपने घर के भीतर ले गया. जहां पर गौरव ने उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया. इस समय बच्ची द्वारा चीखपुकार मचाए जाने पर गौरव ने पास ही पडी रस्सी से उस बच्ची का गला घोंट दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गौरव ने उस बच्ची के शव को अपने मकान की छत से बगल में स्थित खंडहरवाले मकान में फेंक दिया और शव को छुपाने के उद्देश्य से उसके उपर हरे रंग की नेट डाल दी. उधर दूसरी ओर बच्ची के लापता होते ही उसके पिता द्वारा 18 मई को ही बुरहानपुर पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश करते हुए पूरे क्षेत्र में सभी रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. साथ ही डॉग स्कॉड व ड्रोन कैमरे के जरिए भी इलाके में सर्चिंग की गई. लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं 20 मई को सूचना मिली कि, प्रतापपुरा परिसर स्थित एक खंडहरनुमा मकान से तेज बदबू आ रही है. जिसके चलते पुलिस ने उस खंडहर में जाकर जांच की तो वहां पर हरे रंग की नेट से ढका हुआ एक बच्ची का शव मिला. जिसकी पहचान संबंधित परिजनों से कराने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम किया गया. अब पीएम रिपोर्ट में बच्ची की मौत दम घुटने से होने की वजह सामने आने के साथ ही यह भी पता चला कि, बच्ची के गुप्तांग में चोट लगी थी. ऐसे में उस मकान के आसपास रहनेवाले लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ करनी शुरु की गई. उसी दौरान यह पता चला कि, उस खंडहर के बगल में रहनेवाला गौरव उर्फ खुशाल कलनारायण 18 मई को उस बच्ची के साथ देखा गया था. जिसके चलते पुलिस ने गौरव उर्फ खुशाल को हिरासत में लेकर उससे विस्तृत पूछताछ की तो गौरव ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को पूरी हकिकत बताई. जिसके आधार पर गौरव उर्फ खुशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.