देश दुनिया

सीएम उद्धव ठाकरे की गैरहाजिरी पर उठे सवाल तो नाना पटोले ने दिया जवाब

पीएम मोदी भी संसद से गायब रहते हैं

नई दिल्ली /२१- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा शीतकालीन सत्र में गैरहाजिर होने के मुद्दे पर बीजेपी लगातार कटाक्ष कर रही है. यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपना चार्ज किसी और को दे दें.  इन तानों का जवाब देते हुए कांग्रेस  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपवाद छोड़ दें तो संसद के अधिवेशन में कभी मौजूद नहीं रहते. उनका चार्ज भी किसी और मंत्री को क्यों नहीं दे देते.इसके अलावा इस मुद्दे पर शिवसेना नेता और मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर  ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि उद्धव ठाकरे स्वस्थ नहीं हैं तो आदित्य ठाकरे या रश्मि ठाकरे को सीएम बना दें, इसके जवाब में किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अमृता फडणवीस को विपक्षी नेता बनाएंगे क्या? वो भी तो काफी लाइम लाइट में रहती है और काफी ऐक्टिव हैं.

उद्धव ठाकरे की गैरहाजिरी के मुद्दे पर बोले नाना पटोले

नाना पटोले ने इस मुद्दे पर कहा कि, ‘ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं है. उनका स्वास्थ्य बढ़िया है. वे आने वाले दिनों में अधिवेशन में सभागृह में उपस्थित रहेंगे. हमारी उनसे चर्चा हुई है. विपक्ष बिना वजह से इस मामले में राजनीति कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा और राज्य सभा में उपस्थित नहीं रहते हैं. बीजेपी पहले यह उनसे जाकर कहे कि वे अपना कार्य भार किसी और मंत्री को सौंप दें.’

रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री घोषित करें सीएम उद्धव ठाकरे- चंद्रकांत पाटील

इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा था कि, ‘ सीएम अस्वस्थ हैं तो उनका गैरहाजिर होना स्वाभाविक है. हमारा इतना ही आग्रह है कि परंपरा के मुताबिक वो किसी को तो चार्ज दें. वैसे उनको अपने दोनों सहयोगियों पर भरोसा नहीं है. यह स्वाभाविक है. क्योंकि अगर वे चार्ज ले लेते हैं तो फिर सीट छोड़ने वाले नहीं हैं. अगर उन्हें महा विकास आघाडी से जुड़े किसी सहयोगी पर विश्वास नहीं तो रश्मि भाभी को चार्ज दे दें और उन्हें मुख्यमंत्री घोषित कर दें. रश्मि ठाकरे मुख्यमंत्री हो गईं तो हमें हैरानी नहीं होगी. आदित्य ठाकरे को भी यह चार्ज दिया जा सकता है. क्या पता उन्हें अपने बेटे पर भी विश्वास नहीं होगा, तभी तो वे उन्हें भी चार्ज नहीं दे रहे.’

अमृता फडणवीस को विपक्षी नेता क्यों नहीं बनाते- किशोरी पेडणेकर

चंद्रकांत पाटील के इन तानों का जवाब देते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, ‘वे एक बड़े नेता हैं. उनके बारे में बोलना ठीक नहीं होगा. बीजेपी नेता अक्सर स्त्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें बोलते रहते हैं. रश्मि ठाकरे कभी लाइम लाइट में नहीं रहते. रश्मि ठाकरे पर टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है. इसे सहन नहीं किया जाएगा. अमृता फडणवीस अक्सर ऐक्टिव रहती हैं और लाइम लाइट में रहा करती हैं. उन्हें विपक्षी नेता आप बनाएंगे क्या? अगर बीजेपी नेता इसी तरह बोलते रहे तो हम पीएम मोदी से भेंट करेंगे.

Related Articles

Back to top button