राज्य के दो शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
नई दिल्ली/दि.24 – महाराष्ट्र के दो शिक्षको को अध्यापन क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्यो के लिए वर्ष 2021 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार घोषित किया है. 5 सितंबर 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ते दूरद़ृश्य प्रणाली द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित होगा.
गडचिरोली जिले की सिरोंचा तहसील की आसर अली में जिला परिाषद उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षक खुर्शीद शेख और उस्मानाबाद जिले के उमरगा तहसील के कडदोरा (जगदंबीनगर) के जिला परिषद प्राथमिक शाला के शिक्षक उमेश रघुनाथ खोसे को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार घोषित हुआ है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2021 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है. देश के कुल 44 शिक्षको को यह सम्मान पुरस्कार घोषित हुआ है. खुर्शीद शेख और उमेश खोसे इन दो शिक्षको का इसमें समावेश है. कोविड-19 की पृष्ठभूमि पर 5 सितंबर को शिक्षक दिन निमित्त दूरद़ृश्य प्रणाली द्वारा राष्ट्रपति के हाथों गडचिरोली व उस्मानाबाद जिला मुख्यालय की जगह जिलाधिकारी की उपस्थिति में शेख और खोसे को पुरस्कार वितरित किया गया.