नवज्योत सिद्धू ने राजनैतिक माहौल पर फिर शायराना अंदाज़ में की बैटिंग
जिस जंग में बादशाह को खतरा न हो..
नई दिल्ली/दि.३ – कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू सक्रिय राजनीति में भले ही कम नजर आएं लेकिन ट्विटर के माध्यम से वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. क्रिकेट और राजनीति के अलावा टीवी की दुनिया के चर्चित चेहरे सिद्धू अपनी शायरी के लिए खासे मशहूर हैं. आज उन्होंने ट्विटर पर अपने अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा था लेकिन उनके शब्द आज की राजनीतिक माहौल पर कटाक्ष मालूम पड़ते हैं. सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा कि जिस जंग में बादशाह की जान को ख़तरा ना हो , उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि सिद्धू एक बार फिर से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में विचार कर रहे हैं.उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नाश्ते पर मुलाकात की थी. इससे पहले वह सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली भी पहुंचे थे. सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान भी शायराना अंदाज में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं. सरकार के खिलाफ अपनी चुटीली और धारदार टिप्पणियों के चलते वह कई बार सुर्खियों में भी रहते हैं.