नीट पीजी-2022 परीक्षा अब 21 मई को, परिणाम 20 जून को
नई दिल्ली/दि.5 – राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने नीट पीजी-2022 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अब 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैैं और 16 को एडमिट कार्ड जारी होंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक 21 मई को प्रवेश परीक्षा होगी और परिणाम 20 जून को जारी किए जाएंगे. पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी.
छह एमबीबीएस छात्रों ने 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर, नीट पीजी-2022 की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी. उनका कहना था कि कोरोना के दौरान काम करने से कई छात्र इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं. शुक्रवार को इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो केंद्र ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांग लिया. इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने सुनवाई 8 फरवरी तक टाल दी. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनबीई से नीट पीजी परीक्षा छह से आठ सप्ताह स्थगित करने को कहा था.