देश दुनियामुख्य समाचार

नेताजी ने वनवासी जैसा जीवन जिया

संघ प्रमुख भागवत का कहना

कोलकाता/दि.23 – महान स्वाधिनता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का अधिकांश जीवन वनवास में रहने जैसा व्यतीत हुआ. उन्होंने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. इस आशय के गौरवोद्गार संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आज यहां बोस जयंती उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए. अब देशभर में बोस जयंती मनाई जा रही है. आज के दिन को पराक्रम दिवस के रुप में भी मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल में काफी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. संघ ने शहिद मिनार मैदान पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें संघ प्रमुख डॉ. भागवत सहभागी रहे. उन्होंने कहा कि नेताजी ने संपूर्ण जीवन देश को समर्पित किया. उनका जीवन लगभग वनवास में रहने समान रहा. उनका काफी समय वनवास में बीता. भागवत ने कहा कि, आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीदों से देख रही हैं. नेताजी के स्वप्न आज भी अपूर्ण है. नेताजी बोस और पूर्वजों व्दारा दिखाए गए मार्ग से विश्व में शांति और बंधुभाव पनप सकता हैं.

Back to top button