पश्चिम महाराष्ट्र – मराठवाडा को जोडेगा नया हाईवे : गडकरी
पुणे से छत्रपति संभाजी नगर सिर्फ 2 घंटे में

नई दिल्ली/दि. 28 – पुणे से छत्रपति संभाजी नगर की दूरी अब कम होने जा रही है. केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले समय में पुणे से छत्रपति संभाजी नगर के बीच की दूरी 2 घंटे में तय हो जायेगी. अभी इसी दूरी को तय करने 6 से 8 घंटे तक समय लगता है. उन्होंने बताया, केन्द्र सरकार 15 हजार करोड रूपए की लागत से पुणे से छत्रपति संभाजी नगर के बीच एक नया हाईवे बनाने जा रही है. लोकसभा में गुरूवार को शिवसेना (उध्दव) सांसद संजय जाधव के पूछे गये एक पूरक प्रश्न के जवाब में नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. उन्होने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजी नगर एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जो पश्चिम महाराष्ट्र को मराठवाडा से जोडता है. जिस तरह से मुंबई के साथ पूरे महाराष्ट्र का संपर्क है. उसी तरह पुणे़ से भी पूरे राज्य का जुडाव है. इसके लिए एक मार्ग निकाला गया है.
*2 साल से 25 हजार किमी सडके 2 से 4 लेन में होगी तब्दील
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के राष्ट्रीय राजमार्गो पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. सरकार से अगले दो वर्षो में 2 लेन की सडकों 4 लेन और 4 लेन की सडकों को 6 लेन में तब्दील करने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि आनेवाले 2 सालों में करीब 25 हजार किमी सडकों को 2 से 4 लेन में बदल दिया जाएगा.
* सरकार पर नहीं आयेगा लागत का बोझ
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के राष्ट्रीय राजमार्गो पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. सरकार ने अगले दो वर्षो में 2 लेने की सडकों को 4 लेन और 4 लेन की सडकों को 6 लेन में तब्दील करने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि आनेवाले 2 सालों में करीब 25 हजार किमी सडकों को 2 से 4 लेन में बदल दिया जायेगा.