देश दुनिया

पूरे देश में ६९८७४ नए संक्रमण का मामले सामने आए

संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा २९ लाख

नई दिल्ली/दि.२२– देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए वहीं 22,22,577 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकडों से यह जानकारी मिली है. आज सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 55,794 हो गई है. इसमें कहा गया कि संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है वहीं मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत हो गई है.
देश में 6,97,330 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 23.43 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले गए थे. आईसीएमआर (ICMR) के वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त तक कुल 3,44,91,073 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 10,23,836 नमूनों की जांच केवल शुक्रवार को की गई. एक दिन में यह सार्वधिक जांच संख्या है.
संक्रमण से हुई 945 मौतों में से, महाराष्ट्र में 339 , तमिलनाडु में 101 , कर्नाटक में 93, आंध्र प्रदेश में 91, उत्तर प्रदेश में 64, पश्चिम बंगाल 55, पंजाब में 34, जम्मू-कश्मीर में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 14-14, दिल्ली में 13, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 12-12, झारखंड में 11,ओडिशा में दस, गोवा में नौ, हरियाणा और तेलंगाना में सात-सात, असम, बिहार और पुडुचेरी में छह छह, उत्तराखंड से पांच, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर में दो-दो जबकि अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख और त्रिपुरा में एक एक लोग की मौत हुई है.
संक्रमण से अब तक हुई कुल 55,794 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 21,698, इसके बाद तमिलनाडु में 6,340, कर्नाटक में 4,522, दिल्ली में 4,270, आंध्र प्रदेश में 3,092, गुजरात में 2,867, उत्तर प्रदेश में 2,797, पश्चिम बंगाल में 2,689 और मध्य प्रदेश में 1,185 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में संक्रमण से 991 , राजस्थान में 933, तेलंगाना में 744, जम्मू-कश्मीर में 593, हरियाणा में 585, बिहार में 498, ओडिशा में 390, झारखंड में 297, असम में 227, केरल में 203 और उत्तराखंड में 192 लोगों की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में 180 लोगों की , पुडुचेरी में 143, गोवा में 135, त्रिपुरा में 70, चंडीगढ़ में 33, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 32, हिमाचल प्रदेश में 25, मणिपुर में 20, लद्दाख में 19, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में दो लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें और भी बीमारियां थीं.

Related Articles

Back to top button