देश दुनिया

कोरोना के बाद चीन में फैला नया स्वाइन फीवर

घटिया वैक्सीन से फैला संक्रमण !

नई दिल्ली/दि.२२ – दुनिया अभी कोरोना से ठीक से उबरी भी नहीं है कि इन नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ाकर रख दी है, वहीं अब खबर आ रही है कि चीन में एक अवैध वैक्सीन की वजह से नई बीमारी पैदा हो गई है. हालांकि इस बीमारी का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता है. ग्लोबल टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक चीन में घटिया वैक्सीन की वजह से अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन ने एक हजार से अधिक सुअरों को संक्रमित कर दिया है. जिसकी वजह से दुनिया के सबसे बड़े पोर्क प्रोड्यूसर को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट के अनुसार सभी संक्रमित सुअर न्यू होप लिउहे कंपनी का फार्म में पाले जा रहे थे. कंपनी के साइंस ऑफिसर यान झिचून ने बताया कि फार्म के सभी सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन मिले हैं. लेकिन फीवर के संक्रमित पीग मर नहीं रहे हैं. उन्होंने बताया ये संक्रमण साल 2018 और 2019 वाले संक्रमण से थोड़ा अलग है. लेकिन इसकी वजह से खतरा बना हुआ है. वहीं पेइचिंग के पशुओं के डॉक्टर वायने जोहान्सन बताते हैं कि इस वायरस में रूत्रस्न360 जीन्स नहीं है. लेकिन चीनी किसान अपने सूअर को बचाने के लिए बिना मंजूरी वाली वैक्सीन लगा रहे हैं. ये वैक्सीन पूरी तरह से अवैध है और इसके इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जोहान्सन ने आगे कहा स्वाइन फीवर इंसान के लिए घातक नहीं है, इसलिए इसकी कोई वैक्सीन नहीं है. करीब दो साल पहले भी इस वायरस का संक्रमण देश में फैला था. उस वक्त चीन के 40 करोड़ सुअर में से आधे को मार दिया था. इसके बाद से लोग बिना लाइसेंस वाली वैक्सीन सुअरों को लगा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button