देश दुनिया

नए साल का आम आदमी को पहला झटका

एलपीज गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली/दि.१ – नए साल की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. साल 2021 की शुरुआत होते ही एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली सिलेंडर के रेट के बढऩे से आम आदमी के जेब पर सीधा असर पड़ा है. इस कीमत बढ़ोतरी के साथ ही कई लोगों के जेब पर बोझ बढ़ेगा और उनके महीने का बजट बिगड़ जाएगा.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है. इसके मुताबिक बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है. लेकिन ये कीमत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाया गया है. दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,332 रुपये से बढ़कर 1,349 रुपये हो गई है. 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपये तक महंगा हो गया है. इससे पहले एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 694 रुपये हो गई है. 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बार गैस सिलेंडरों की कीमतों को बढ़ाया गया था. इससे पहले तेल कंपनियों ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था.

Related Articles

Back to top button