नई दिल्ली/दि.२० – केन विलियमसन की अगुआई में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) इस समय भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल रही है. ये मुकाबला इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत अपने नाम करेगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच का नतीजा आने में भले ही अभी देर हो, लेकिन आज के दिन यानी 20 जून को न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा नतीजा जरूर आया था जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेगी. वो नतीजा जिसने उसके वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया. आइए जानते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.
दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) की टीमों के बीच 19 जून को 1979 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल (1979 World Cup Semifinal) मुकाबला खेला गया था. ये मैच इंग्लैंड के ही ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित हुआ. इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को नौ रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई. मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ग्राहम गूच ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. 84 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान और ओपनर माइक ब्रेयरली ने 115 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 53 रन बनाए. डेरेक रैंडल ने 50 गेंद पर 42 रना का योगदान दिया. इसमें एक चौका और एक छक्का उनके बल्ले से निकले.
-
जॉन राइट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 60 ओवर के इस मैच में 9 विकेट पर 212 रन ही बना सकी और नौ रन के मामूली अंतर से ये मैच गंवा बैठी. हालांकि ओपनर जॉन राइट ने 137 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 69 रन बनाए. लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वो रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. उनके अलावा दूसरा सर्वाधिक स्कोर 30 रन रहा जो ग्लेन टर्नर ने 51 गेंदों पर दो चौकों की मदद से बनाया. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज वारेन लीस ने 20 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए माइक हेंडरिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 12 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ज्यॉफ बॉयकॉट ने 9 ओवर में 24 रन देकर एक बल्लेबाज का शिकार किया जबकि ग्राहम गूच काफी किफायती रहे जिन्होंने अपने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए.