देश दुनिया
सुुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण पर अगली सुनवाई २८ को
नई दिल्ली/दि.२६ – मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) मामले की सुनवाई को बडी खंडपीठ को सौंपे जाने को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई हुई. लेकिन इस विषय को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका. ऐसे में इस मामले में अब अगली सुनवाई २८ अगस्त तक मुल्तवी कर दी गई है. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से एड. मुकुल रोहतगी, मध्यस्थों के वकील एड. कपिल सिब्बल तथा याचिकाकर्ता विनोद पाटिल के वकील एड. नरसिंह ने युक्तिवाद किया. तीनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई हेतु २८ अगस्त की तारीख मुकर्रर की है.