देश दुनियामुख्य समाचार

अगले माह 12 दिन बंद रहेगी बँक

नई दिल्ली/दि.24– आगामी फरवरी माह में सरकारी अवकाशों के चलते 12 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. फरवरी माह के दौरान वसंत पंचमी व गुरू रविदास जयंती को लेकर अवकाश रहेगा. इसके अलावा दूसरे व चौथे शनिवार एवं रविवार को भी बैंकोें में अवकाश रहेगा. बता दें कि, बैंकों में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अवकाश होते है और कई अवकाश व त्यौहार विशिष्ट राज्य एवं प्रदेश से संबंधित होते है. जिसके चलते बैंकों के अवकाश राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकते है. ऐसे में अवकाशों की सूची को देखकर ही बैंक से संबंधित कामों का नियोजन करना ठीक रहता है.
* फरवरी माह के अवकाश
2 फरवरी – सोनम लोचर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी – सरस्वती पूजा/वसंत पंचमी/श्री पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर व कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी – दूसरा शनिवार (अवकाश)
13 फरवरी – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 फरवरी – मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई नगाई नी (इम्फाल, कानपुर व लखनौ में बैंक बंद)
16 फरवरी – गुरू रविदास जयंती (चंडिगढ में बैंक बंद)
18 फरवरी – डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई व नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी – चौथा शनिवार (अवकाश)
27 फरवरी – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Back to top button