नई दिल्ली /दि. 4– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में हैविवेट मंत्री रहनेवाले नितिन गडकरी को इससे पहले लोकसभा की दूसरी कतार में 58 क्रमांक की सीट दी गई थी. जिसे लेकर अच्छा-खासा आचार्य भी जताया गया था. वहीं अब लोकसभा सचिवालय में अपनी गलती को दुरुस्त करते हुए नितिन गडकरी को लोकसभा में पहली कतार के तहत चौथी सीट आवंटित की है. जिसके चलते अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बगलवाली सीट पर भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की आसन व्यवस्था रहेगी.
बता दें कि, लोकसभा सचिवालय द्वारा 18 वीं लोकसभा में सांसदों के बैठने हेतु आसन व्यवस्था निश्चित की गई है. जिसे लेकर इसके पहले 29 नवंबर को परिपत्रक क्रमांक 34479 के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दूसरी कतार में 58 नंबर की सीट दी गई थी. जिसमें संशोधन करते हुए अब नितिन गडकरी को पहली कतार में चौथे क्रमांक की सीटी आवंटित की गई है. ऐसे में अब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हेतु सीट क्रमांक 1 से 4 तक आसन व्यवस्था रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री के ठीक सामने दूसरी ओर पहली कतार में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेतु 498 क्रमांक की सीट आवंटित की गई है तथा वायनाड की कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की सीट राहुल गांधी के पीछे चौथी कतार में 517 क्रमांक की होगी.
ज्ञात रहे कि, नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से 6 मंत्रियों का समावेश है. जिसमें से पीयूष गोयल 8, आयुष विभाग का स्वतंत्र प्रभाग रहनेवाले राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव 203, युवक व क्रीडा राज्यमंत्री रक्षा खडसे 18, सहकार विभाग के राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल 211, उर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक 65 क्रमांक की सीट पर बैठेंगे. वहीं पूर्व मंत्री नारायण राणे का आसन क्रमांक 137 है.
* वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा व सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले भी लोकसभा में बैठते है. हालांकि वे राज्यसभा के सदस्य है. जिसके चलते उनकी सीटों का उल्लेख लोकसभा की सूची में नहीं है.
– इसके अलावा बॉलीवूड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की सांसद कंगणा राणावत को 133 तथा सांसद हेमामालिनी को 141 क्रमांक की सीट आवंटित की गई है.