नई दिल्ली/दि.७ – बिहार विधान सभा चुनावों के आखिरी चरण के मतदान के दिन शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें. मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा, नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दिन आखिरी समय में पूर्णिया के धमदाहा में जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह का चुनाव प्रचार करते हुए नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अब राजनीति से संन्यास लेंगे. उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं संभल पा रहा है. इनके अलावा लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने चुनाव के आखिरी दिन भी कहा कि नीतीश कुमार अब दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.