देश दुनिया

गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष नहीं होगा मुख्य अतिथि

कोरोना की वजह से इस बार

 नई दिल्ली/दि.१४ – सरकार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, कोविड-19 की वैश्विक स्थिति के चलते यह फैसला लिया गया है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्र प्रमुख, मुख्य अतिथि के रूप में नहीं हो. गौरतलब है कि ब्रिटिश पीएम जॉनसन को भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना था लेकिन ब्रिटेन में कोराना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्हें भारत दौरे को लेकर असमर्थता जताई है. एक प्रवक्ता के हवाले से बताया था, ब्रिटेन पीएम जॉनसन ने इस माह की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस माह के अंत में भारत आने को लेकर असमर्थता जताई थी. ब्रिटिश पीएम ने बताया था कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत आने में असमर्थ हैं. वैसे भी पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चुनौती का सामना कर रही है, ऐसे में अब यह तय किया गया है कि गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार मुख्य अतिथि को तौर पर कोई विदेशी मेहमान नहीं होगा. सरकार द्वारा किसी नए विदेशी मेहमान को अब इसके लिए फिर से निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button