देश दुनिया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं

(pranb mukharjee) वेंटिलेटर पर ही गया है रखा

प्रतिनिधी/दि.१७

नई दिल्ली – पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. सोमवार की सुबह आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल दिल्ली की ओर से कहा गया कि प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक चल रही है. प्रणब मुखर्जी के क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं. उनको अभी भी वेंटिलेटर पर ही रखा गया है. दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बताया कि प्रणब मुखर्जी पर गंभीरता से निगरानी रखी जा रही है. वहीं उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनके पिता की हालत स्थिर है. इससे पहले हो चुकी है सर्जरी ८४ साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई सर्जरी की गई थी. सर्जरी से पहले उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था. सर्जरी के बाद से लगातार हालत नाजुक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में १० अगस्त को १२.०७ बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. उनकी चिकित्सकीय जांच में उनके दिमाग में बडा सा थक्का नजर आया जिसके लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Back to top button