देश दुनिया
जीवन प्रमाणपत्र के लिए अब ‘आधार’ की आवश्कता नहीं
सेवानिवृत्त वेतनधारकों को केंद्र सरकार ने दी राहत
नई दिल्ली/दि.२३ – केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त वेतनधारकों को बडी राहत दी है. जिसमें हर साल की शुरुआत में जीवीत होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए उन्हें भाग दौड करनी पडती थी अब वह नहीं करनी पडेगी. इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने कुछ नियमों को शिथिल किया है. जिसमें डिजीटल माध्यम से प्रमाणपत्र प्राप्त करने की अनुमति दी गई है.
इस नए नियम की सूचना हाल ही में केंद्र सरकार द्बारा जारी की गई. जिसके अनुसार जीवन प्रमाणपत्र के लिए अब आधार की आवश्यकता नहीं होगी. अब तक इस संदर्भ में लगाई गई सख्त शर्तो और नियमों को शिथिल कर दिया गया है. जिसमें अब सेवानिवृत्त वेतनधारक कर्मचारियों का मार्ग प्रशस्त हो चुका है.