चैन्नई/दि.16- नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. इस युवक के पिता बेटे की मौत सहन नहीं कर सके इस कारण 24 घंटे के भीतर उन्होंने भी खुदकुशी कर ली. एक के बाद एक दो आत्महत्या होने के बाद तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि नीट परीक्षा खत्म की जा सकती है. एस. जगदिश्वरन ने 2022 में 12वीं पास की थी. वह दो बार नीट में फेल हो गया था. उसके पिता सेल्वासेकर ने अपने बेटे को उम्मीद के साथ नई कोचिंग में एडमिशन भी दिलाया था.
* छात्र खुदकुशी से बचे
मुख्यमंत्री स्टालिन ने छात्र जगदिश्वरन और उनके पिता के निधन पर दुख जताया. उन्होंने नीट के छात्रों से अपील की है कि वे आत्महत्या करने से बचे और जीवन की कठिनाईयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें.