देश दुनिया

‘मोदी ने नहीं, शाहरुख ने कतर में भारतीयों को बचाया

बीजेपी नेता का दावा

दिल्ली/दि.13 कतर की एक निजी कंपनी में काम करने वाले आठ पूर्व भारतीय नौसैनिक अधिकारियों को कतर की निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. उन्हें 30 अगस्त, 2022 को कतर में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, भारत ने कूटनीतिक तरीके से अपने पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को वहां से बचा लिया है. इन आठ लोगों पर जासूसी का आरोप था. कतर द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद, भारत ने तुरंत उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर दिए. उनके बारे में जो दस्तावेज थे उन्हें भी पूरा कर लिया. इसके बाद इन आठ लोगों की मौत की सज़ा को उम्रकैद में बदल दिया गया. लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. इनमें से सात घर लौट आये हैं. इस बीच ऐसी अफवाहें हैं कि इन पूर्व नौसेना अधिकारियों को भारतीय कूटनीति से नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बचाया है.

शाहरुख खान इस वक्त कतर के दोहा में हैं. दोहा में आयोजित एफएसी कप फाइनल के लिए शाहरुख खान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोहा की इस यात्रा के दौरान शाहरुख ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर शाहरुख और कतर के प्रधानमंत्री की एक फोटो भी वायरल हो रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि शाहरुख ने अपनी पहचान का इस्तेमाल कतर में कैद पूर्व भारतीय नौसैनिक अधिकारियों को छुड़ाने के लिए किया था.

Related Articles

Back to top button