देश दुनिया

कोरोना महामारी ही नहीं भविष्य में आएगी अनेक विपदाएं

डबल्यू एचओ के टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने दी चेतावनी

जिनेवा/दि.८- विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डबल्यूएचओ के मुख्य पद की कमान संभालनेवाले टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने संपूर्ण विश्व को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. उन्होंने कहा हे कि कोरोना महामारी से निपटनेवाले विश्व को आनेवाले दौर में भी अनेक संकटों का सामना करना पड़ेगा. यदि आप समझ सके तो समझ लें अन्यथा अनदेखी काफी भारी पड़ सकती है. निकट भविष्य में अनेक विपदाएं आनेवाली है. इन विपदाओं को चुनौती देने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सभी देशों ने ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहिए. बता दें कि बीते ११ मार्च को कोरोना वैश्विक माहामारी होने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी. इस महामारी ने अब तक ८९०,००० लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है. अमेरिका में अब सर्वाधिक मरीज पाए गए है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर है.

Related Articles

Back to top button