* नशीले पदार्थ नियंत्रण कानून को दिया समर्थन
नई दिल्ली/दि.16– इन दिनों देश में युवाओं द्वारा कई तरह के नशीले पदार्थों के सेवन का प्रमाण बढ गया है. जिसके तहत लगभग सभी आयु व आय वर्ग के युवा रेव्ह पार्टी, गांजा, अफीम, चरस व ड्रग्ज आदि के चक्कर में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है. जिसके चलते युवा पीढी काफी हद तक दिशाहीन भी हो गई है. इसे रोकने के लिए कठोर उपाय किये जाने बेहद जरूरी है. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा द्वारा लोकसभा में किया गया.
गत रोज केंद्र सरकार द्वारा मादक पदार्थ नियंत्रण व उपयोग नियमन कानून संबंधी प्रस्ताव चर्चा हेतु रखा गया. जिसका समर्थन करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, नशीले पदार्थ देश की युवा पीढी को बर्बाद कर रहे है और मुंबई व दिल्ली जैसे महानगरों सहित आज देश के तमाम छोटे-बडे शहरों में हर तरह के मादक पदार्थ बडी आसानी से उपलब्ध है. ऐसे में यह समस्या काफी अधिक गंभीर हो चली है. साथ ही इन दिनों मुंबई के बॉलीवुड से ड्रग्ज एवं नशीले पदार्थों को लेकर जिस तरह की खबरें सामने आ रही है, उसे देखते हुए बॉलीवुड सहित महाराष्ट्र और देश की बदनामी हो रही है. अत: ऐसी तमाम बातों पर अंकुश लगाने हेतु कडे कानून बनाये जाने के साथ-साथ नशीले पदार्थों के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनजागृति किये जाने की जरूरत है.