अब मसाले में भी मिलावट
लकडे का भूसा और एसीड का इस्तेमाल

* 15 टन नकली मसाला जब्त
नई दिल्ली/दि.07– आप घर में इस्तेमाल कर रहे धनिया पावडर, हलदी पावडर व अन्य मसाले नकली है अथवा असली, यह परखने की आवश्यकता है. क्योंकि दिल्ली में 15 टन नकली मसाला जब्त किया गया है. मसाले के नाम पर केवल लकडे का भूसा और उसमे एसीड का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ईशान्य दिल्ली के करावल नगर इलाके में पुलिस ने यह कार्रवाई की. दो मसालो के कारखानो पर पुलिस ने छापा मारा. इसमें 15 टन मसाला बरामद हुआ. पुलिस ने मसाला प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक सहित तीन लोगों को कब्जे में लिया है. कब्जे में लिए गए लोगों के नाम दिलीपसिंग (46). सरफराज (32) और खुर्शिद मलिक (42) है. यह तीनों आरोपी मसाले में मिलावट कर उसकी बाजार में बिक्री करते थे. मूल मसालों की तुलना में कम दाम में यह नकली माल बेचे जाने की जानकारी पुलिस ने दी. नकली मसालो के साथ पुलिस ने पेड के सूखे पत्ते, खराब बाजरा और चावल, लकडे का पावडर, मिरची के खोके, एसीड और तेल जब्त किया है. क्राईम ब्रांच के उपायुक्त राकेश पावेरिया को इस बाबत जानकारी दी गई. कार्रवाई के दौरान भागने के प्रयास में रहे दिलीपसिंग और सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिलीपसिंग इस कंपनी का मालिक है. मामले की गहन जांच करने पर काली खाटा रोड, करावल नगर में और प्रोसेसिंग यूनिट पाए गए. वहीं सरफराज पकडा गया.