देश दुनिया
30 शहरो में नहीं दिखेगे अब भिखारी
नई दिल्ली/दि.31– अयोध्या, त्र्यंबकेश्वर, तिरुवअनंतपुरम सहित धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण रहे 30 शहरो में भीख मांगने पर पाबंदी लागू करने का केंद्र सरकार का मानस है. इन शहरो में महिला, बालको के पुनर्वसन करने का केंद्र का विचार है. इस दृष्टि से सरकार ने संबंधित शहरो का सर्वेक्षण भी शुरु किया है.
आगामी दो वर्ष में यह शहर भिखारीमुक्त करने का केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है. इन शहरो के भिखारियों ने भीडभाड वाले इलाके कौनसे, यह निश्चित करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय व सक्षमीकरण मंत्रालय संबंधित जिला, मनपा को सहायता करने वाली है. भिखारीमुक्त करने के शहरो की सूची में और भी कुछ नाम का समावेश होने की संभावना है.