नई दिल्ली/दि.11 – केंद्र सरकार ने घरेलू गैस (एलपीजी) ग्राहकों के लिए रिफिलिंग पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है. इससे अब उपभोक्ता अब यह तक कर सकेंगे कि किस डिस्ट्रीब्यूटर से एलपीजी सिलेंडर भराना है. कोई भी गैस डिस्ट्रीब्यूटर इससे इन्कार नहीं कर सकेगा. यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच शहरोें में शुरु की जा रही है. इनमें पुणे, कोयंबटूर, गुडगांव, चंडीगढ और रांची शामिल है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक ग्राहक अपनी तेल विपणन कंपनी के उन डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर में से किसी एक को चुन सकेंगे, जो उनके क्षेत्र में एलपीजी का वितरण करते है. मंत्रालय ने कहा है कि इस सुविधा का पायलट चरण जल्द ही शुरु किया जा रहा है. पंजीकृत लॉगइन का उपयोग करके मोबाइल एप/ग्राहक पोर्टल के माध्यम से जब उपभोक्ता एलपीजी रिफिल की बुकिंग करेंगे तो उन्हें वितरकों की सूची रेटिंग के साथ दिखेगी. ग्राहक एलपीजी रीफिल डिलीवरी प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के लिए लागू सूची में से किसी भी वितरक को चुन सकते है. मंत्रालय का दावा है कि यह सेवा पसंद के माध्यम से ग्राहकों को न केवल सशक्त बनाएगी बल्कि अच्छी सेवाएं और प्रदर्शन रेटिंग में सुधार करने के लिए वितरकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी प्रेरित करेगी.