देश दुनियामुख्य समाचार

अब दिव्यांग भी कर सकेंगे आयपीएस बनने आवेदन

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

* आयपीएस के साथ ही आरपीएफ व डीएएनआयपीएस बनने का रास्ता भी खुला
नई दिल्ली/दि.26– देश की सर्वोच्च अदालत ने आज एक काफी बडा व ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिसके चलते अब दिव्यांगों के लिए केंद्रीय लोकसेवा आयोग की आयपीएस, आरपीएफ व डीएएनआयपीएस जैसी नौकरियों के दरवाजे खुल गये है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इन नौकरियों हेतु युपीएससी द्वारा ली जानेवाली परीक्षाओं में दिव्यांगों को आवेदन करने की अनुमति प्रदान की है. ऐसे में अब आगामी 1 अप्रैल को अपरान्ह 4 बजे तक दिव्यांगों द्वारा इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते है. हालांकि यह अंतरिम आदेश है और दिव्यांगों को सेवा में लिया जायेगा अथवा नहीं, यह मामला अंतिम आदेश पर निर्भर करेगा. ऐसा भी न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर व न्यायमूर्ति अभय. एस. ओका की खंडपीठ ने स्पष्ट किया है.

Related Articles

Back to top button