नई दिल्ली/ दि.4 -रिजर्व बैंक व्दारा नियमों में बदलाव किया गया. जिसमें एटीएम से पैसे निकालना अब और भी महंगा होगा. रिजर्व बैंक व्दारा कहा गया कि बैंक के इंटर चेंज शुल्क में बढोत्तरी हुई है. जिसमें सामान्य खर्च भी बढा है. जिसकी भरपाई किए जाने के लिए एटीएम शुल्क बढा दिया गया है. 1 जनवरी 2022 से यह नियम लागू होगा. फिलहाल 20 रुपए ही शुल्क लिया जा रहा है.
सूत्रों व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार जून 2019 में रिजर्व बैंक में एटीएम शुल्क की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया था. इंडियन बैंक्स एसो. के चेअरमेन समिति के अध्यक्ष थे. उस समिति की सिफारिश के अनुसार एटीएम के शुल्क में वृद्धि की गई है. अब एटीएम से पैसे निकालने पर उपभोक्ताओं के जेब पर अतिरिक्त भार पडेगा.