अब कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन सुधारा जा सकेगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी
नई दिल्ली/दि.१० – अब कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पर व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन सुधारा जा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने सोशल मीडिया पर कहा, आवेदक कोविन टीकाकरा प्रमाणपत्र में दर्ज अपने नाम, जन्म साल और लिंग में सुधार कर सकता है. इसके लिए ‘कोविन प्लेटफार्म’ में विशेष फीचर ‘रेज एन ईश्यू’ जोडा गया है. दरअसल, अक्सर सरकारी प्रमाणपत्रों में दर्ज विवरण में त्रुटियां होती है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन नई व्यवस्था की है.
बता दें कि यात्राओं और कई स्थानों में प्रवेश के लिए कोविन टीकाकरण प्रमाणपत्र मांगा जाता है. इससे पहले सरकार ने आरोग्य सेतू एप पर स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के जारिए अपने टीकाकरण की स्थिति अपडेट करने की अनुमति दी थी. कोविन रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज मोबाइल नंबर के जरीए टीकाकरण की स्थिति स्पष्ट की जा सकती है.