नई दिल्ली./दि.३१ – अब सैनिक शालाओं में भी २०२१-२२ शिक्षा सत्र से अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को आरंक्षण दिया जाएगा. ऐसी जानकारी संरक्षण सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को दी. इस संदर्भ में उन्होंने ट्विट किया साथ ही सभी सैनिक शालाओं के मुख्याध्यापकों को पत्र भी जारी किए गए.
परिपत्र के अनुसार सैनिक शालाओं में ६७ प्रतिशत जगह जिन राज्य या केंद्र शासीत प्रदेशों की शाला है वहां के विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा बाकि बची ३३ प्रतिशत जगह बाहरी राज्य या केंद्र शासीत राज्यो से आने वाले विद्यार्थियों को आरक्षित रहेगी ऐसी जानकारी सरंक्षण सचिव अजय कुमार ने दी है.