नई दिल्ली/दि.२- अब देश में गर्भवती महिलाएं भी कोरोना का वैक्सीन ले पायेंगी, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों को लागू किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब गर्भवती स्त्रियां अब खुद को कोविन एप पर रजिस्टर कर पायेंगी और अपने निकटम वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले पायेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि NTAGI ने वैक्सीन को गर्भवती स्त्रियों के लिए सुरक्षित बताया है. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले सप्ताह की तुलना में 13 प्रतिशत कम हुए हैं. उन्होंने बताया कि देश में टीकाकरण का आंकड़ा 34 करोड़ के पार चला गया है और यह विश्व में किसी भी देश द्वारा किये गये टीकाकरण से ज्यादा है. अमेरिका में वैक्सीनेशन 32 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ है, जबकि यूके तीसरे नंबर पर है. उन्होंने जानकारी दी कि 18-44 साल के आयु वर्ग में अबतक 9,41,03,985 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है, जबकि 22,73,477 लोगों ने टीके का दूसरा डोज भी ले लिया है. गौरतलब है कि 29 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर गाइडलाइन जारी किया था. जिसके अनुसार जब गर्भवती स्त्रियां टीका लेंगी तो उन्हें बुखार हो सकता है, इसके अलावा जहां पर टीका दिया गया है वहां दर्द और तबीयत ठीक ना लगने की शिकायत हो सकती है और यह स्थिति एक से तीन दिनों तक बनी रह सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि गर्भवती महिलाएं टीका गर्भावस्था के दौरान कभी भी लगवा सकती हैं.