देश दुनियामुख्य समाचार

अब कार में सभी यात्रियों के लिए रहेगा थ्री पॉईंट सीट बेल्ट

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

नई दिल्ली/दि.11– केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने सडक हादसों में होनेवाली प्राणहानी को कम करने के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत कार में बैठनेवाले सभी यात्रियों के लिए थ्री पॉईंट सीट बेल्ट को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में कार उत्पादन करनेवाली कंपनियों के लिए अब वाहन के सभी सीटोें पर यात्रियों हेतु थ्री पॉईंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य रहेगा. इस बारे में गत रोज ही केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने एक पत्रवार्ता में जानकारी दी है.
बता दें कि, कार में पिछली सीट पर बीच में बैठनेवाले व्यक्तियों के लिए थ्री पॉईंट सीट बेल्ट की व्यवस्था नहीं रहती, बल्कि इस सीट पर बैठनेवाले यात्री के लिए टू पाईंट सीट बेल्ट होता है. इसके अलावा अन्य सीटों पर थ्री पॉईंट सीट बेल्ट रहता है, लेकिन अब पिछली सीट पर बीच में बैठनेवाले यात्री के लिए भी थ्री पॉईंट सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहेगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी के मुताबिक देश में प्रतिवर्ष करीब 5 लाख सडक हादसे होते है. जिसमें डेढ लाख के आसपास मौतें होती है. इस संख्या को कम करने हेतू ही यह निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button