अब कोविड के डेल्टा वेरियंट का खतरा, सभी आयुवर्ग के लोग आ रहे चपेट में
नई दिल्ली/दि.21 – इस समय भले ही कोविड संक्रमण की दूसरी लहर दम तोडती दिखाई दे रही है, लेकिन प्रत्येक आयुगुट के लोगों में कोविड वायरस का डेल्टा वेरियंट पाया जा रहा है. जिनमें 20 से 30 वर्ष आयुगुट के युवाओं का प्रमाण सर्वाधिक है. इसके साथ ही छोटे बच्चों तथा 30 से 39 वर्ष आयुगुट के लोगों सहित 80 वर्ष से अधिक आयुवाले संक्रमितों में भी डेल्टा वेरियंट पाया गया है.
इंग्लैंड की एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ संस्था द्वारा किये गये अध्ययन के बाद उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक डेल्टा वेरियंट सबसे पहले महाराष्ट्र में ही पाया गया था. जिसे शुरूआत में डबल म्युटंट वेरियंट कहा गया और इसी वेरियंट की वजह से समूचे देश में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर आयी थी. वहीं अब डेल्टा प्लस वेरियंट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. जो भारत सहित 10 देशों में पाया गया है. जिसमें से भारत देश में 8 संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. ऐसे में आनेवाले समय के दौरान कोविड संक्रमण का नया खतरा पैदा हो सकता है.