नई दिल्ली/दि.२० – केंद्रीय भूतल परिवहन तथा महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने एक बार फिर सभी तरह के मॉडलवाली कार में एअर बैग्स् लगाये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, अधिकांश मध्यम व निम्नमध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा छोटे सेग्मेंट की कारें खरीदी जाती है. इन कारों में भी योग्य व आवश्यक संख्या में एअर बैग उपलब्ध होनी ही चाहिए.
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि, ऑटोमोबाईल कंपनियों की ओर से केवल अमीर लोगोें द्वारा खरीदी जानेवाली बडी व महंगी कारों में ही आठ एअर बैग दिये जाते है. अत: वे कार कंपनियों से सभी प्रकार के मॉडलवाली कारों में कम से कम 6 एअर बैग देने की अपील करते है. केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा किये गये इस आवाहन के बाद देश में एक बार फिर एक बडी चर्चा छिड गई है. जिसके तहत पूछा जा रहा है कि, क्या अब मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू व ऑडी जैसी महंगी कारों की तरह अल्टो व सैन्ट्रो जैसी कारों में भी 6 अथवा उससे अधिक एअर बैग उपलब्ध होंगी और यदि ऐसा होता है, तो सर्वसामान्य ग्राहक पर इसकी वजह से कितना बोझ बढेगा या फिर कंपनियों द्वारा कारों की कीमत में किसी भी तरह की वृध्दि न करते हुए यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.