देश दुनिया

एनएसयूआई 19 जून को मुफ्त लगाएगा टीके

पूरे देश में संगठन मुख्यालय पर कार्यक्रम

नई दिल्ली/दि.१७ –कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून पर कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) पूरे देश में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस मौके पर पूरे देश में यह संगठन राज्य व जिला मुख्यालयों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करेगा. जो लोग भी टीका लगवाना चाहते हैं, वे इस दिन पर एनएसयूआई के मुख्यालयों पर पहुंच कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.  एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि वे पूरे कोरोना काल में तरह-तरह से लोगों की सेवा करते रहे हैं. इस दौरान दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन, मास्क, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराई हैं. उनके इस कार्यक्रम के कारण जनता में इसकी खूब सराहना भी हुई है.

देश को तीसरी लहर से बचाना है
अब देश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है. इसके लिए टीकाकरण ही एकमात्र माध्यम हो सकता है. यही कारण है कि अपने नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस को उन्होंने मुफ्त टीकाकरण के रूप में मनाने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि संगठन के इस कार्य से टीका के प्रति लोगों में जागरूकता भी पैदा होगी.

Related Articles

Back to top button