देश दुनिया

इंजीनियरिंग के लिये पुराने विषय बरकरार

एआईसीटीई (AICTE) का यू-टर्न

नई दिल्ली/16 मार्च – अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआई सीटीई) ने आधिकारिक अधिसूचना के जरिये शुक्रवार को यह घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये 12 वीं में गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान विषय अनिवार्य नहीं होंगे. लेकिन देर रात एआईसीटीई ने इस पर यू-टर्न लेते हुए स्पष्ट किया कि इंजीनियरिंग के लिये भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण विषय है और बने रहेंगे. एआईसीटीई के चेयरपर्सन अनिल सहस्त्रबुध्दे ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी,टेक्सटाइल या एग्रीकल्टर इंजीनियरिंग जैसे स्ट्रीम के लिये 12 वीं कक्षा में इन विषयों का अध्ययन न करने का विकल्प होगा. वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे स्ट्रीम के लिये भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित महत्वपूर्ण विषय हमेशा की तरह बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button