देश दुनिया

आइटम वाले बयान पर कमलनाथ 48 घंटे में दें सफाई

चुनाव आयोग का फरमान

नई दिल्ली/दि.२१– मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा है.
बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के डाबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, यह क्या आइटम है.
उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी ने इसपर कहा था कि मुझे व्यक्तिगत रूप से भाषा पसंद नहीं है. मैं इसकी सराहना नहीं करता हूं.

Related Articles

Back to top button