देश दुनिया

दुनिया का प्रत्येक चौथा बच्चा भूखा

* युनिसेफ की रिपोर्ट
नई दिल्ली/दि. 21– युनिसेफ ने बालको की भूखमरी के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है. भारत में बच्चों को उचित प्रमाण में पोषण आहार नहीं मिलता है. इसमें भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्थिति अच्छी है.
रिपोर्टनुसार दुनिया के प्रत्येक चौथे क्रमांक के बच्चे भूखमरी का शिकार हो रहे है. उन्हें अच्छा आहार मिलने के लिए संघर्ष करना पड रहा है. 18 करोड बच्चों में से 35 % बच्चों को भूखमरी का सामना करना पडता है.
युनिसेफ ने 92 देशों के अभ्यास पर रिपोर्टनुसार वैश्विक स्तर पर 4 में से 1 बालक गंभीर श्रेणी में है. उन्हें अत्यंत खराब आहार मिलता है. 5 वर्ष तक के बच्चों का इस रिपोर्ट में समावेश किया गया है.

* भारत में क्या स्थिति
बाल भूखमरी का तीव्र संकट सोमालियात में सबसे अधिक है. यहां पर 63 प्रतिशत बच्चों भूखमरी का सामना करना पडता है. भारत के बाल भूखमरी के प्रमाण 40 प्रतिशत है. यह अंत्यंत गंभीर श्रेणी में है. भारत में ऐसे 20 देशों में से एक है. जहां बच्चों को आवश्यक आहार पोषण नहीं मिलता, ऐसा रिपोर्ट में कहा है.

 

Related Articles

Back to top button