देश दुनिया

विश्वभर में हर दस लोगों के पीछे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

डब्ल्यूएचओ के आपदा विभाग प्रमुख मायकल जे रेयान ने जतायी शंका

नई दिल्ली/दि.५ – संपूर्ण विश्वभर में हर १० लोगों के पीछे एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से बाधित होने का अनुमान विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपदा विभाग प्रमुख मायकल जे रेयान ने जताया है. वे डब्ल्यूएचओ के ३४ सदस्यीय बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि विविध आयू समूह, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़े अलग-अलग हो सकते है. लेकिन विश्व की जनसंख्या को कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. देश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ६६ लाख का चरण पार कर लिया है. बीते २४ घंटे में देशभर में ७४ हजार ४४२ नए कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं ९०३ मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ६६ लाख २३ हजार ८१६ तक पहुंच गयी है. इनमें ९ लाख ३४ हजार ४२७ एक्टीव केसेस है. जबकि ५ लाख ८६ हजार ७०४ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है व अब तक १ लाख २ हजार ६८५ मरीजों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button