नई दिल्ली/दि.१९ – देश के अनेक हिस्सों में वापसी की बारिश से किसानों के खेतीबाड़ी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. किसानों की खेतों की फसल चौपट हो गई. प्याज पर भी इसका परिणाम दिखाई दे रहा है.प्याज के भाव भी दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है. यहीं सिलसिला जारी रहा तो दीपावली तक प्याज के दाम आसमान छू सकते है. देश की सबसे बड़ी प्याज की मंडी रहनेवाले लासलगांव में प्याज ६ हजार ८०२ रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं बीते कुछ दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे प्याज भी खराब हो गया है. कर्नाटक में भी बारिश से प्याज पर परिणाम हुआ है. इसीलिए संभवत: दीपावली तक प्याज के दाम आसमान छूते नजर आने की संभावनाएं है.